गुरुवार, 18 मई 2017

Female Genital Mutilation FGM

इस्लाम में अति अमानवीय व घृणित प्रथा है बालिकाओं का खतना करने की ।
इसे अंग्रेजी में Female Genital Mutilation FGM कहते हैं।
इस प्रथा का उद्देश्य है नारी का शोषण व उत्पीड़न जो कि इस्लाम का मूल लक्ष्य है।

FGM का कारण मुस्लिम् देते है कि इससे लड़कियां सेक्स का आंनद नहीं ले सकेंगी और चरित्रहीन नहीं बनेंगी। 
वाह जी वाह मूसलमान आदमी तो 4 से निकाह (और हलाला की वेश्यावृत्ति अलग से ) और बेचारी मूसली नारी को इतना शोषण।

परंतु इस अमानवीय क्रिया के अति दुष्परिणाम होते है । 
इसे अधिकतर अनपढ़ औरत ही करती है जिसमे बिना किसी बेहोशी या सुन्न किये बिना साधारण ब्लेड से ही अंग काट दिया जाता है । 
इससे तरह तरह के संक्रमण infection हो जाते हैं। 
बहुत सारी लड़कियो को इससे स्थायी हानि हो जाती है और जीवन भर के लिए पेशाब का नियंत्रण खो जाता है और जीवन सदा बदबू में पेशाब लीक होते निकलता है । 
🔼इससे उन्हें शारीरिक के साथ मानसिक क्षति भी होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें