गुरुवार, 18 मई 2017

मेरा देश मेरा अभिमान है मेरी शान है

*अगर मैं मोदी होता*
अपने परिवार और अपने भाइयों को अपनी कैबिनेट में या राजनीति में लाता। मेरी भतीजी का इलाज भी अमेरिका में होता। मेरा भाई भी रॉबर्ट वढेरा जैसे z+ में रहता।

गरीब मुलायम जादो के जैसे अपने परिवार के 36 लोगों को प्रमुख के पदों पर सुशोभित करता।

*अगर मैं मोदी होता*
जैसे मायावती का पूरा परिवार दिल्ली में एक कमरे में रहा करता था आज मायावती और उस के भाई का बंगला सुन्दरता में ताज महल को भी मात दे रहा है वैसा ही बंगाल बनाता।

*अगर मैं मोदी होता*
तो देवगौड़ा जैसे अपने बच्चों को अपने पैसे से फिल्मों का हीरो बनाता। गुजारत में खेती की आधी ज़मीन मेरी होती। जैसे कर्नाटक के हासन जिले में आधी से ज्यादा खेती की ज़मीन देवगोड़ा परिवार की है ।

*अगर मैं मोदी होता*
जैसे रॉबर्ट वढेरा पुराने पीतल के बर्तन बेच कर पांच सितारा होटल का मालिक है। उसका शिमला में एक महल है । और लक्ज़री कारों का मालिक है । मैं भी चाय बेच कर इतना ही अमीर बन जाता।

राहुल की माँ इलाज के लिए विदेश जाती है और मोदी जी की माता जी ऑटोरिक्शा में आती जाती है।

मैं तो माता जी को विदेश इलाज के लिए भेजता। और बड़ी 4x4 कार देता।

*अगर मैं मोदी होता*
बीजेपी की लहर चल रही है एक-एक सीट का एक एक टिकट का 10-10 करोड़ लेता। जिला स्तर से लेकर लोकसभा तक सब सीट बेचता।

*अगर मैं मोदी होता*
बस एक काम है जो मैं नहीं करता । अच्छे अच्छे कपड़े नहीं पहनता।

मैं हवाई चप्पल फटा कुरता या बड़ी कमीज पहनता। जैसे राहुल केजरी ममता पहनते हैं।

*******

मगर ये हो ना सकेगा मैं वो सब नहीं कर सकता जो ये विपक्ष वाले करते हैं। मैं वो भी नहीं कर सकता जो मोदी जी आप कर रहे हो।

मैं जो कर सकता था वो मैंने किया ।

मैंने एक ईमानदार और देशभक्त इंसान को वोट दिया।

मुझे गर्व है अपने प्रधानमंत्री पर। अब मैं विश्व के सामने सर उठा का चल सकता हूँ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें