1- पाकिस्तान की सेना से आत्म समर्पण करवा गई और अमरीका देखता रह गया !
उत्तर :
ये इंदिरा ही थी जिसके बाप नेहरू ने 1948 अक्टूबर में वीर विजयी भारतीय सेना को रोक कर
कश्मीर का हजारों किलोमीटर पाकिस्तान को दान दे दिया…
और
इसी रास्ते पर चलते हुए मूर्ख इंदिरा ने हजारों सैनिकों के बलिदान को नकार कर, लाहौर में तिंरंगा फहराने वाली भारतीय सेना को पीछे हटने को कह दिया था, जबकि पाकिस्तान को इस मौके पर वापस भारत में मिलाया जा सकता था।
इंदिरा एक मूर्ख राजनीतिज्ञ थी।
2- बंगलादेश अलग देश बन गया और पाकिस्तान देखता रह गया !
उत्तर :
वो इंदिरा ही थी
जिसने हजारों शहीदों के बलिदान को भूल कर बांलादेश को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर दिया
जबकि
इसको फिर से भारत्त में मिलाया जा सकता था।
3- सिक्किम का भारत में विलय कर गई और चीन देखता रह गया !
उत्तर :
प्राचीन काल से ही सिक्किम, से लेकर थायलैंड, बर्मा तक भारत के सम्राट का ही राज्य होता था।
नेहरू की मूर्खता के कारण गोवा, सिक्किम जैसे छोटे क्षेत्रः 1947 के काफी समय बाद भारतवर्ष में शामिल हुए
जबकि
1947 में सरदार पटेल की वीरता, चातुर्य की कूटनीति ने 667 छोटे राज्यों को एक भारत बना दिया था।
तो
प्रशंसा करिये सरदार पटेल की।
4- पोखरण में भारत ने परमाणु धमाका किया और दुनिया देखती रह गई !
उत्तर :
1942 से ही विक्रम साराभाई, डॉ. होमी जहांगीर भाभा पूर्ण सक्षम थे परमाणु अनुसन्धान और परमाणु विस्फोटक निर्माण में।
तो
नेहरू इंदिरा की मूर्खता के कारण ये कार्य 1983 में सम्भव हो पाया, इसका मुख्य श्रेय डा कलाम सर, और उनकी टीम को को जाता है।
5- उग्रवादियों से अकाल तख्त मुक्त करवाने के लिए सेना को गुरूद्वारे में घुसने की इजाज़त दे दी और खालिस्तान समर्थक देखते रह गए !
उत्तर :
खालिस्तान आतंकवाद, नक्सलवाद, डाकू समस्या नाम को कोई चीज नहीं थी अंग्रेजों के जमाने में।
1980 के बाद खालिस्तान आतंकवादी और भिंडरावाले कैसे पैदा हो गए, किसकी सरकार थी उस समय पंजाब, दिल्ली में।
तो
इंदिरा ने ही भूत खड़े किये, और फिर भूतों के हाथों सैकड़ों सैनिकों, भारतीय पुलिस को मरवाया
और फिर भिंडरावाले को मार दिया।
खालिस्तान आतंकवाद ख़त्म करने का श्रेय रिबेरों और गिल सर को जाता है।
6- मोदी साहब, छत्तीसगढ़ में फौज भेजने का साहस दिखाइए और नक्सलवादिओं का बीज नाश करने का हुक्म दीजिए !
उत्तर :
कांग्रेज़ शासनकाल में ही नक्सली, खालिस्तानी क्यों पैदा होते रहे हैं।
और
जब पुलिस, crpf नक्सलियों, आतंकवादियों को मारती है तो
कांग्रेस क्यों मासूमों की हत्या कहकर रोने लगे जाती है।
7- *कुछ नहीं होगा; आप भी इंदिरा जी की तरह "एक" साहसिक कदम उठा कर अमर हो जाएंगे वरना नोट बंदी*, लाल बत्ती* और जैनेरिक दवाईयों* जैसे चूहा बिल्ली के खेल से आप कोई युग पुरुष नहीं बन सकते !*
उत्तर :
जिस खेल को कांग्रेस ने शुरू किया, 67 साल खेला, निश्चित ही केवल मोदी ही उसको 6 साल में नष्ट कर देंगे ।
8- ना कश्मीर में हिंसा सम्भल रही है, ना देश में नक्सली हमले बंद हो रहे हैं, ये 56 इंच की छाती, पूर्ण बहुमत वाला क्या हमने सिर्फ़ शौचालय बनाने के लिए ही चुना है।
उत्तर :
इतिहास से स्पष्ट है कि ये समस्याएँ 67 साल से ही है।
चिंता ना करिये
56 इंच ही काटेगा 67 साल के कुकर्मों को ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें